बागपत: जनपद के बिनोली थाना क्षेत्र के मेरठ-बडौत रोड के पास आम के बाग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कम्प मचा गया. वहीं शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोशल मीडिया के जरिए शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई.
मामला बिनोली थाना इलाके का है, जहां मेरठ-बडौत मार्ग पर सुबह आम के बाग में 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला, जिसकी सूचना विनोद नाम के किसान ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. वहीं सीओ बागपत का कहना है कि शव मिलने के बाद शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष है, जिसने क्रीम कलर का कुर्ता पहना हुआ है.