बागपत: जिले में कुख्यात सुनील राठी की लगभग सवा करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के बाद अब पुलिस ने कुख्यात धर्मेंद्र किरठल की करीब 59 लाख की संपत्ति की कुर्की की है. इसके साथ ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन मकान और एक ममटी पर भी सील लगा दी है. पुलिस के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण और बलवा आदि के 49 मुकदमे दर्ज हैं. यह कार्रवाई डीएम शकुंतला गौतम के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत की गई है.
एसडीएम दुर्गेश मिश्र और सीओ आलोक सिंह गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ किरठल गांव में पहुंचे और रमाला थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में धर्मेंद्र के तीन मकान और एक ममटी को कुर्क करने के बाद सील कर दिया. धर्मेंद्र पर अवैध तरीके से धन अर्जित कर लगभग 59 लाख रुपये कीमत के तीन मकान और ममटी का निर्माण करने का आरोप है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली.
सीओ ने कुर्की की कार्रवाई को लाउडस्पीकर से बोलकर गांव के लोगों को सुनाया, जहां इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. सीओ ने बताया कि धर्मेंद्र कुख्यात अपराधी है, जिसने लगभग 59 लाख रुपये अवैध रूप से अर्जित कर तीनों मकान और ममटी का निर्माण किया है. धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, बलवा आदि के 49 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और उसका गिरोह यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
धर्मेंद्र की इन संपत्तियों को किया गया कुर्क
सीओ के अनुसार धर्मेंद्र की 59,2000 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. इसमें 9.99 लाख रुपये कीमत का 163.20 वर्ग मीटर में बना दो मंजिला मकान, 27.97 लाख रुपये कीमत का 176.81 वर्ग मीटर में बना दो मंजिला मकान. 20.43 लाख रुपये कीमत का 153.13 वर्ग मीटर में बना दो मंजिला मकान व 63 हजार रुपये कीमत में 7.00 वर्ग मीटर में बनी ममटी को कुर्क किया गया है. इसके साथ ही मकान के बाहर संपत्ति की कुर्की और सीजिंग की कार्रवाई का बोर्ड भी लगा दिया गया है.