बागपत: जिले के बड़ौत थाना अंतर्गत खेड़ा हटाना गांव में नदी में डूबने से दंपति की मौत का मामला सामने आया है. दंपति रविवार को यमुना नदी में नहाने गए थे, जहां पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे डूब गए. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला.
दंपति की डूबने से मौत
घटना जिले के बड़ौत थाना अंतर्गत खेड़ा हटाना गांव की है, जहां नदी में डूबने से एक दंपति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सचिन और मोनी की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. ये दंपति रविवार को सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद यमुना नदी में नहाने गए थे, जहां पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में डूब गए.
सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना के बाद से दंपति परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि जनपद में आए दिन यमुना नदी में डूबने के हादसे हो रहे हैं. पूर्व में भी यमुना नदी में दो नाव हादसे हो चुके हैं, जिनमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.