ETV Bharat / state

इंद्रप्रस्थ से बेहतर है बागपत: सीएम योगी आदित्यनाथ - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बागपत पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपैड पर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, विधायक योगेश धामा, केपी मलिक आदि ने उनका स्वागत किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:18 PM IST

बागपत: जनपद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की वजह से अब बागपत इंद्रप्रस्थ से बेहतर है. कभी इंद्रप्रस्थ के लिए महाभारत हुआ था. सीएम ने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में बागपत के युवा बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं, जबकि पहले सिर्फ सड़क पर दौड़ लगाते थे, लेकिन भर्तियां नहीं हो रही थी, लेकिन अब हर गांव का नौजवान भर्ती हो रहा है. जो काम बागपत में 65 से 70 साल में नहीं हुआ वह केंद्र सरकार ने 7 साल और यूपी की सरकार ने चार साल में कर दिखाया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को किया संबोधित

दरअसल बागपत में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम सिसाना गांव गए और वहां प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. कुछ ही देर में वह बागपत कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कुछ ही देर बाद पार्टी पदाधिकारियों को बाहर भेज दिया गया और फिर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता की और कहा कि में कोरोना की दूसरी लहर में बागपत नहीं आ पाया था इसलिए अब आया हूं. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है और सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी को पूरा नियंत्रित कर लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सभी से वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील भी की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्न प्राशन योजना के अंतर्गत 4 महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा कराई. बाद में 4 मिनट तक ग्रामीण प्रवीण जैन के यहां रुके. इसके बाद 11 बजकर 38 मिनट पर वे कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कई जिलों का पुलिस फोर्स लगाया गया है.

कलक्ट्रेट सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस दौरान बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद की विभिन्न समस्याओं से लेकर आवश्यकताओं के बारे में ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सामने बागपत में रोडवेज बस स्टैंड बनाये जाने, जेवी कॉलेज बड़ौत को कृषि विवि बनाये जाने, बागपत चीनी मिल की क्षमता वृद्धि की मांग की. अधिकांश मांगों पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी जताई.

बागपत: जनपद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की वजह से अब बागपत इंद्रप्रस्थ से बेहतर है. कभी इंद्रप्रस्थ के लिए महाभारत हुआ था. सीएम ने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में बागपत के युवा बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं, जबकि पहले सिर्फ सड़क पर दौड़ लगाते थे, लेकिन भर्तियां नहीं हो रही थी, लेकिन अब हर गांव का नौजवान भर्ती हो रहा है. जो काम बागपत में 65 से 70 साल में नहीं हुआ वह केंद्र सरकार ने 7 साल और यूपी की सरकार ने चार साल में कर दिखाया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को किया संबोधित

दरअसल बागपत में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम सिसाना गांव गए और वहां प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. कुछ ही देर में वह बागपत कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कुछ ही देर बाद पार्टी पदाधिकारियों को बाहर भेज दिया गया और फिर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता की और कहा कि में कोरोना की दूसरी लहर में बागपत नहीं आ पाया था इसलिए अब आया हूं. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है और सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी को पूरा नियंत्रित कर लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सभी से वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील भी की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्न प्राशन योजना के अंतर्गत 4 महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा कराई. बाद में 4 मिनट तक ग्रामीण प्रवीण जैन के यहां रुके. इसके बाद 11 बजकर 38 मिनट पर वे कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कई जिलों का पुलिस फोर्स लगाया गया है.

कलक्ट्रेट सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस दौरान बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद की विभिन्न समस्याओं से लेकर आवश्यकताओं के बारे में ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सामने बागपत में रोडवेज बस स्टैंड बनाये जाने, जेवी कॉलेज बड़ौत को कृषि विवि बनाये जाने, बागपत चीनी मिल की क्षमता वृद्धि की मांग की. अधिकांश मांगों पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.