बागपत: जनपद में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी (District Vice President Ashwani Tyagi) की दबंगई का मामला सामने आया है. सिंघावली थाना क्षेत्र के पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक ने अश्वनी त्यागी पर अभद्रता (Indecency with female doctor in Baghpat) करने का आरोप लगाया है.
सिंघावली थाना क्षेत्र के पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Baghpat Pilana Community Health Center) में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी की दबंगई का मामला सामने आया है. पिलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और उसे धमकी देने का जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी पर आरोप लगा है. इसकी शिकायत पीड़िता ने सिंघावली थाना क्षेत्र में की थी. आरोप है कि बागपत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने महिला डॉक्टर के चैंबर में घुसकर उससे बदसलूकी की. इस घटना से गुस्साए सभी चिकित्सक कार्य को छोड़कर थाने में जाकर बैठ गए और जमकर हंगामा किया.
बागपत सीओ सदर देवेंद्र शर्मा और तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पूरे मामले की जांच की और उसके बाद अश्वनी त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Baghpat Pilana Community Health Center) में तैनात महिला चिकित्सक जब अस्पताल में तैनात आशा पुष्पा त्यागी और शारदा त्यागी से बात कर रहीं थी तभी पिलाना गांव के भाजपा नेता अश्वनी त्यागी (BJP leader Ashwani Tyagi) महिला चिकित्सक के चैंबर में घुसकर उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे. जब महिला चिकित्सक ने भाजपा नेता अश्वनी त्यागी से पर्ची दिखाने के लिए कहा तो अश्वनी त्यागी ने महिला चिकित्सक के साथ (Indecency with female doctor in Baghpat) अभद्रता की.
पढें- गोस्वामी महिलाओं का पुलिसकर्मियों पर आरोप, बांकेबिहारी मंदिर की जांच कमेटी से की शिकायत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी डॉक्टरों ने कार्य छोड़कर थाने में जमकर हंगामा किया. बागपत के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी के खिलाफ 504, 353, 354 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले में भाजपा के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
पढें- माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर मऊ कोर्ट सख्त, अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश