बागपतः जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 41वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बड़ौत पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है. भारीय जनता पार्टी का जन्म और स्थापना एक विशेष संकल्प के साथ हुआ, वो संकल्प ये था कि राष्ट्र पहले है और पार्टी बाद में है. आज देश में कुछ राज्यों को छोड़कर सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वो इसलिए है कि पार्टी ने सभी जगह विकास कार्य किए.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका, जताया एनकाउंटर का डर
डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सरकार है. इसलिए मोदी ने संकल्प लिया कि 2022 तक देश से गरीबी खत्म करनी है. भ्रष्टाचार खत्म करना है. और गंदगी खत्म करनी है. जब तक गंदगी खत्म नहीं होगी, तब तक गरीबी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी में आ गए, लेकिन गंदगी बहुत भरी हुई है. ऐसे भी बहुत लोग विचार भी दूसरे ही हैं. यहां मौका मिल गया, जिसको अवसरवादी बोलते है.