ETV Bharat / state

बागपत: भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - baghpat latest news

यूपी के बागपत में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता जनपद के युवक की दिल्ली में संदिग्ध मौत की जांच की मांग कर रहे हैं.

बागपत में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन.
बागपत में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:58 PM IST

बागपत: नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्तओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि कार्यकर्ता जनपद के युवक की दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत से आक्रोशित हैं. कार्यकर्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं मांगें पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

फंदे से लटका मिला था युवक का शव
दरअसल, बागपत निवासी जैकी की दिल्ली के नरेला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक का शव फांसी से लटका मिला था. परिजनों का आरोप है कि जैकी दिल्ली के नरेला की निजी कंपनी में नौकरी करता था. बीते कई दिनों से जैकी अपने मालिक से सैलरी मांग रहा था. इसी वजह से मालिक ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.

कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
सोमवार को नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्तओं ने दिल्ली सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को पीड़ित परिजनों को मुआवजा भी देना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. वहीं मांगें पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

बागपत: नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्तओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि कार्यकर्ता जनपद के युवक की दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत से आक्रोशित हैं. कार्यकर्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं मांगें पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

फंदे से लटका मिला था युवक का शव
दरअसल, बागपत निवासी जैकी की दिल्ली के नरेला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक का शव फांसी से लटका मिला था. परिजनों का आरोप है कि जैकी दिल्ली के नरेला की निजी कंपनी में नौकरी करता था. बीते कई दिनों से जैकी अपने मालिक से सैलरी मांग रहा था. इसी वजह से मालिक ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.

कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
सोमवार को नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्तओं ने दिल्ली सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को पीड़ित परिजनों को मुआवजा भी देना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. वहीं मांगें पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.