बागपत: जिले में हुई किसान की हत्या का बिनोली थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. इस खुलासे में पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने कूड़ा डालने के विवाद में हुई मारपीट में घायल परिजनों का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के पड़ोसी को गिरफ्तार कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है.
मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है, जहां बड़ावद गांव में रहने वाले रामफल कश्यप ने गांव में ही रहने वाले शिवचरण शर्मा की पिछले 18 साल से 11 बीघा जमीन उगाही पर बोने के लिए ले रखी है. जिसमे पुदीना, मेथी, धनिया व गन्ना आदि फसलें लगा रखी हैं. मृतक रामफल रोजाना रखवाली खरने के लिए खेतों पर ही सोया करता था. मंगलवार की सुबह जब उसकी पत्नी चमनकली चाय लेकर खेत पर पहुंची तो रामफल की चारपाई बाहर पड़ी हुई थी और उस पर चादर ढकी हुई थी उसकी पत्नी ने चादर को हटाकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि रामफल मृत पड़ा हुआ था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वारदात की तफ्तीश में जुटी ही थी कि परिजनों द्वारा गांव के ही रहने वाले पड़ोसी के देवीसिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह बड़ावद गांव के बाहर मंदिर के पास से आरोपी देवीसिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी देवी सिंह ने पुलिस को बताया कि एक माह पूर्व गांव में दुकान के बाहर कूड़ा डालने को लेकर रामफल के साथ विवाद हो गया था, जिसमें रामफल पक्ष की तरफ से हमले में उसकी माँ, पत्नी व बेटे को चोट आई थीं. हालांकि मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी और वह अंदर ही अंदर बदला लेने की फिराक में था. बदले लेने के चलते उसने गांव के बाहर खेतों में अकेले सोते हुए रामफल की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक जनपद बागपत के थाना बिनोली में बड़ावद गांव में 20 तारीख को ये सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम रामफल था उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस प्रकरण में मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर लेकर नामजद अभयुक्त देवीसिंह के खिलाफ 302 में मुकदमा पंजिकृत किया गया था. जिसके बाद देवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछ-ताछ में उसने बताया कि बदले लेने की भावना के चलते किसान की हत्या की थी.