ETV Bharat / state

Baba Ram Rahim पैरोल नियमों का कर रहे उल्लंघन, बागपत आश्रम में जुट रही अनुयायियों की भीड़ - बाबा राम रहीम

दुष्कर्म व हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख राम रहीम (Baba Ram Rahim) चौथी बार पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. नियम है कि पैरोल अवधि में कोई बड़ा आयोजन नहीं कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:35 PM IST

बागपतः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम इन दिनों पैरोल पर हैं और बागपत में बरनावा के आश्रम उनके अनुयायियों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन भीड़ एकत्रित न होने का दावा कर रहा है. जिला प्रशासन का दावा है कि राम रहीम को ऑनलाइन वीडियो के जरिए सन्देश सुना रहे हैं. लेकिन डेरे में बाहर के अनुयायियों का लगातार तांता लगा हुआ है.

दर्शन करने और बाबा के प्रवचन सुनने के लिए रोजाना ही अलग अलग शहरों से अनुयायी आश्रम पर पहुंच रहे हैं. अनुयायियों को गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही अंदर प्रवेश दिया जाता है. सभी लोगों के मोबाइल को बाहर खिड़की पर जमा कर लिया जाता है, जिसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच कर उन्हें डेरे में प्रवेश मिलता है.

तीसरी बार पैरोल पर आए राम रहीम के डेरे के बाहर रविवार को भी उनके अनुयायियों और छोटे बच्चो की भीड़ नजर आई. ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से राम रहीम की साध-संगत उनके साथ जुड़ेगी. बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब के बठिंडा से उनके सलाबतपुरा आश्रम में भारी संख्या में अनुयायी एकत्र होंगे जिन्हें बागपत के बरनावा डेरे से बाबा राम रहीम लाइव वीडियो के जरिये अपना प्रवचन, सन्देश देंगे.

दुष्कर्म व हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम बागपत में चौथी बार 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. साथ ही उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उर्फ रूहानी दीदी व परिवार के अन्य सदस्य भी आए हैं, जो बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में ही ठहरे हुए हैं. भले ही जिला प्रशासन पैरोल के नियमों में बड़ा कार्यक्रम न करने, आश्रम में भीड़ नहीं जुटाने को लेकर निर्देशित कर रहा हो, लेकिन स्थानीय पुलिसकर्मी डेरे के अंदर काफी भीड़ जुटाने में मदद करते नजर आ रहे हैं. डेरे के अंदर बाहर से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जा रही है. इस पर जिला प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है.

बाबा राम रहीम लगातार पैरोल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. राम रहीम को पांच साल पहले 25 अगस्त 2017 में सजा हुई थी और तबसे अब तक चार बार बाबा को पैरोल मिल चुकी है. सबसे पहले राम रहीम को सात फरवरी 2022 को 21 दिन की फरलो मिली थी. उसके बाद 17 जून को 30 दिन की पैरोल, 14 अक्टूबर-22 को 40 दिन की पैरोल और अब 21 जनवरी से फिर 40 दिन की पैरोल मिली है. बाबा ऑनलाइन सत्संग में भीड़ जुटाने, सांग लांच करने को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे थे और इस बार तलवार से केक काटने व आश्रम में भीड़ जुटाने को लेकर बाबा राम रहीम फिर से सवालों के कटघरे में खड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः UP का मौसम हुआ ठीक, अब रात में चलेंगी रोडवेज बसें, टिकट बुकिंग भी होगी ऑनलाइन

बागपतः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम इन दिनों पैरोल पर हैं और बागपत में बरनावा के आश्रम उनके अनुयायियों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन भीड़ एकत्रित न होने का दावा कर रहा है. जिला प्रशासन का दावा है कि राम रहीम को ऑनलाइन वीडियो के जरिए सन्देश सुना रहे हैं. लेकिन डेरे में बाहर के अनुयायियों का लगातार तांता लगा हुआ है.

दर्शन करने और बाबा के प्रवचन सुनने के लिए रोजाना ही अलग अलग शहरों से अनुयायी आश्रम पर पहुंच रहे हैं. अनुयायियों को गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही अंदर प्रवेश दिया जाता है. सभी लोगों के मोबाइल को बाहर खिड़की पर जमा कर लिया जाता है, जिसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच कर उन्हें डेरे में प्रवेश मिलता है.

तीसरी बार पैरोल पर आए राम रहीम के डेरे के बाहर रविवार को भी उनके अनुयायियों और छोटे बच्चो की भीड़ नजर आई. ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से राम रहीम की साध-संगत उनके साथ जुड़ेगी. बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब के बठिंडा से उनके सलाबतपुरा आश्रम में भारी संख्या में अनुयायी एकत्र होंगे जिन्हें बागपत के बरनावा डेरे से बाबा राम रहीम लाइव वीडियो के जरिये अपना प्रवचन, सन्देश देंगे.

दुष्कर्म व हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम बागपत में चौथी बार 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. साथ ही उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उर्फ रूहानी दीदी व परिवार के अन्य सदस्य भी आए हैं, जो बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में ही ठहरे हुए हैं. भले ही जिला प्रशासन पैरोल के नियमों में बड़ा कार्यक्रम न करने, आश्रम में भीड़ नहीं जुटाने को लेकर निर्देशित कर रहा हो, लेकिन स्थानीय पुलिसकर्मी डेरे के अंदर काफी भीड़ जुटाने में मदद करते नजर आ रहे हैं. डेरे के अंदर बाहर से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जा रही है. इस पर जिला प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है.

बाबा राम रहीम लगातार पैरोल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. राम रहीम को पांच साल पहले 25 अगस्त 2017 में सजा हुई थी और तबसे अब तक चार बार बाबा को पैरोल मिल चुकी है. सबसे पहले राम रहीम को सात फरवरी 2022 को 21 दिन की फरलो मिली थी. उसके बाद 17 जून को 30 दिन की पैरोल, 14 अक्टूबर-22 को 40 दिन की पैरोल और अब 21 जनवरी से फिर 40 दिन की पैरोल मिली है. बाबा ऑनलाइन सत्संग में भीड़ जुटाने, सांग लांच करने को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे थे और इस बार तलवार से केक काटने व आश्रम में भीड़ जुटाने को लेकर बाबा राम रहीम फिर से सवालों के कटघरे में खड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः UP का मौसम हुआ ठीक, अब रात में चलेंगी रोडवेज बसें, टिकट बुकिंग भी होगी ऑनलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.