ETV Bharat / state

परमवीर हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा

बागपत में परमवीर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीनों आरोपियों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है. तीनों आरोपियों को अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया है, साथ ही इनके उपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित भी किया गया है.

परमवीर हत्याकांड के तीन आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा.
परमवीर हत्याकांड के तीन आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:02 AM IST

बागपत : यूपी में कुख्यात सुनील राठी के गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसना जारी है. पुलिस ने परमवीर तुगाना हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा की है. दरअसल तीनों के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की उद्घोषणा के नोटिस जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस नोटिस लेकर कुरड़ी गांव पहुंची. यहां पुलिस ने सुनील राठी के ममेरे भाई सचिन और प्रवेंद्र के घर नोटिस चस्पा किया. इनके अलावा रोबिन निवासी हलालपुर गांव के घर पर नोटिस चस्पा किया गया.

अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई कुर्की से पहले की है. एक पखवाड़े में अगर तीनों अदालत में पेश नहीं होते हैं तो घर की कुर्की कर ली जाएगी. इस दौरान तीनों के घर पर ही मुनादी कराई गई और लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. बदमाशों के घर के बाहर पुलिस ने लाउडस्पीकर से जब यह कहा कि सुनो-सुनो-सुनो, तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. तीनों को ही अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया है, साथ ही तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

पिछले साल 22 जून को परमवीर तुगाना को कुरड़ी गांव में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके कई दिन बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. हत्याकांड को अंजाम जेल में बंद सुनील राठी के इशारे पर दिया गया था. पुलिस के अनुसार वजह बना था जिला पंचायत का चुनाव. इस हत्याकांड में सुनील राठी समेत 14 बदमाश नामजद हुए थे, जिनमें से मोहित निवासी टीकरी और सचिन निवासी हलालपुर को पुलिस जेल भेज चुकी है.

बागपत : यूपी में कुख्यात सुनील राठी के गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसना जारी है. पुलिस ने परमवीर तुगाना हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा की है. दरअसल तीनों के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की उद्घोषणा के नोटिस जारी किए हैं, जिसके बाद पुलिस नोटिस लेकर कुरड़ी गांव पहुंची. यहां पुलिस ने सुनील राठी के ममेरे भाई सचिन और प्रवेंद्र के घर नोटिस चस्पा किया. इनके अलावा रोबिन निवासी हलालपुर गांव के घर पर नोटिस चस्पा किया गया.

अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई कुर्की से पहले की है. एक पखवाड़े में अगर तीनों अदालत में पेश नहीं होते हैं तो घर की कुर्की कर ली जाएगी. इस दौरान तीनों के घर पर ही मुनादी कराई गई और लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. बदमाशों के घर के बाहर पुलिस ने लाउडस्पीकर से जब यह कहा कि सुनो-सुनो-सुनो, तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. तीनों को ही अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया है, साथ ही तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

पिछले साल 22 जून को परमवीर तुगाना को कुरड़ी गांव में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके कई दिन बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. हत्याकांड को अंजाम जेल में बंद सुनील राठी के इशारे पर दिया गया था. पुलिस के अनुसार वजह बना था जिला पंचायत का चुनाव. इस हत्याकांड में सुनील राठी समेत 14 बदमाश नामजद हुए थे, जिनमें से मोहित निवासी टीकरी और सचिन निवासी हलालपुर को पुलिस जेल भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.