बागपत: जिले में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां मामूली विवाद के चलते एक बुजुर्ग की पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.
हफ्ते भर में हुईं 6 हत्याएं:
- 17 जुलाई को बिनोली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में एक अज्ञात युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंककर बदमाश फरार हो गए थे.
- 18 जुलाई को सिंघावली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के जंगलों में एक अज्ञात महिला का बुरी तरह से जला हुआ शव मिला.
- 18 जुलाई को बड़ौत कोतवाली इलाके के छछरपुर गांव में शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की उसके साथियों ने ही उसकी हत्या कर शव जंगलों में फेंक दिया था.
- 19 जुलाई को चांदीनगर थाना क्षेत्र के खेला गांव में एक युवक की घर से बुलाकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
- 19 जुलाई को ही सिंघावली थाना क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड बाबू के किराने की दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी.
रामपाल को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला:
- खेकड़ा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद मोहल्ले में रहने वाले 70 वर्षीय रामपाल सिंह का पड़ोस में ही रहने वाले जोगिंदर के साथ विवाद चला आ रहा था.
- शनिवार को जोगिंदर शराब के नशे में था, इसी दौरान रामपाल का जोगिंदर से झगड़ा हो गया.
- शराब के नशे में जोगिंदर ने रामपाल की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने आरोपी पक्ष के मोनू नाम के युवक को हिरासत में लिया है.
- फिलहाल आलाधिकारी जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कह रहे हैं.