बागपत: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट आ जाने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह है पूरा मामला-
- मामला कोतवाली इलाके के कांटा गांव का है.
- यहां खेत में काम कर रहा एक किसान ट्यूबवेल के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया.
- ट्यूबवेल के टूटे हुए तार में करंट दौड़ रहा था.
- किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
कल रात तेज बारिश आंधी बारिश के चलते पोल का तार टूट गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. मौके पर लाइनमैन को भेजकर तार को ठीक करा दिया गया है. किसान के परिवार को मुआवजे की राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी.
-रामवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता