बागपत: जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली गांव का है. यहां घर पर बैठे हुए एक युवक की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली गांव में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर 30 वर्षीय विकास की हत्या कर दी. विकास की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल हत्या की वजह का कुछ पता नहीं चल सका है. मृतक विकास उर्फ नीटू पुत्र नरसिंह बड़ौली गांव का रहने वाला था. वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और इस समय गांव आया हुआ था.
शुक्रवार देर रात विकास गांव में ही अपने घर से थोड़ी दूर एक अन्य मकान में बैठा हुआ था. तभी बाइक पर तीन बदमाश आए और विकास पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
सूचना पर एसपी अजय कुमार, सीओ आलोक सिंह और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच मे जुट गए. बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीम लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें- बागपत: दबंगों ने किसान को मारी गोली, हालत गंभीर