बदायूं: जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर हराई गांव में एक युवक शव पेड़ से लटका मिला है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है.
संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला
- अलापुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर हराई गांव के निवासी लोटन शर्मा का शव उसी के घर में पेड़ से लटका संदिग्ध हालात में मिला है.
- युवक की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी, युवक घर में अकेला था.
- सुबह दूध वाला आया तो उसने शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा.
- सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- वहीं परिजनों का आरोप है युवक घर में अकेला था तभी कुछ लोग घर में घुसे और उसके साथ मारपीट की और बाद में हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.
- परिजनों में थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
युवक की पत्नी बाहर गई हुई थी. व्यक्ति घर में अकेला था और काफी समय से बीमार चल रहा था. प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच भी की जा रही है.
- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी
इसे भी पढ़ें - एटा: घने कोहरे के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा, फौजी की मौत