बदायूंः कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में लोग और सजग हो गए है. लोग अब घर से बाहर निकलते समय मास्क लगा रहे हैं. जिला अस्पताल में लोग मास्क लगाकर आ रहे हैं. बता दें, जिले में एक युवक दुबई से आया था, उसका सैम्पल ले लिया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और हाथ को साबुन से धुले और किसी भी व्यक्ति से 3 फीट दूर से बात करें.
पढ़ें- बहराइच के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरकारी कार्यक्रमों की करेंगी समीक्षा
सीएमओ यशपाल सिंह का कहना था कि एक युवक दुबई से आया था. एहतियातन उसका सैम्पल ले लिए गया है और लखनऊ भेज दिया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें और अगर जाना पड़े तो मास्क लगाकर ही बाहर जाएं. वहीं जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.