बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को बंधक बनाकर जमकर पीटा. सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक के गांव से कई लोग आ गए. हालांकि विवाद बढ़ने से पहले ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह ट्रैक्टर मालिक को छुड़ा लिया. वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, उसहैत थाना क्षेत्र के भंद्रा गांव निवासी अनीस और अकरम मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक लेकर उसहैत से अपने गांव लौट रहे थे. जब वह मिर्जापुर रिजौला चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था.
हादसे के बाद घायल युवक ने अपने गांव फोन कर दिया, जिसके बाद भंद्रा गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक भाग गया, लेकिन ट्रैक्टर मालिक वहां से नहीं गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मालिक को पकड़ लिया और उसे पीटते हुए भंद्रा गांव ले गए. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पीटा.
मिर्जापुर निवासी ट्रैक्टर चालक ने जब अपने गांव वालों को इस बारे में बताया तो उसके गांव के कई लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. दोनों ओर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पर उसहैत, अलापुर, उसावां और हजरतपुर थाना पुलिस पहुंच गई. सीओ दातागंज एसके सिंह भी मौके पर आ गए. उन्होंने किसी तरह हालात को संभाला और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को बंधक मुक्त कराया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि ट्रैक्टर चालक पुलिस की हिरासत में है.