ETV Bharat / state

खेलते समय कार में लॉक हो गए बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

बदायूं जिले में 2 बच्चों की कार के अंदर लॉक होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. दोनों बच्चे खेलते समय कार में लॉक हो गए थे.

खेलते समय कार में लॉक हो गए बच्चे
खेलते समय कार में लॉक हो गए बच्चे
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 7:08 PM IST

बदायूं : जिले में दो बच्चे खेलते-खेलते घर से लापता हो गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चों को कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद बच्चों के परिजनों ने खड़ी हुई कार की तलाशी ली, तो उसमें बेहोशी की हालत में बच्चे मिले.

दरअसल, बदायूं जनपद में सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खेरू में खालिद और राशिद के बेटे स्वलिन और अयान घर पर खेल रहे थे. खेलते समय बच्चे घर के बाहर खड़ी कार में घुस गए और गाड़ी लॉक हो गई. बाद में गाड़ी में बंद बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. जब बच्चे आसपास दिखाई नहीं दिए, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की. बच्चों को तलाशने के लिए जब कार खोली गई, तो उसमें बेहोसी की हालत में बच्चे बरामद हुए.

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चों के लापता होने की सूचना पर सहसवान इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे नहीं मिले. इसी बीच पुलिस को घर के बाहर टीन शेड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखाई दी. जिसके दोनों तरफ पर्दे पड़े हुए थे. गाड़ी ढकी होने कारण उस पर किसी का शक नहीं हुआ.

इसी बीच राशिद की बेटी ईकरा की निगाह गाड़ी के शीशे पर पड़ी, तो उसे बच्चे का एक हाथ दिखाई दिया. इसके बाद ईकरा ने शोर मचाया, परिजनों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जब गाड़ी खोली गई तो दोनों बच्चे सालीम और अयान बेहोशी की अवस्था में गाड़ी में पड़े मिले. पुलिस द्वारा बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

इसे पढ़ें- जिन मस्जिदों से जुमे के दिन पत्थरबाज निकलते हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए : डॉ.रामविलास दास वेदांती

बदायूं : जिले में दो बच्चे खेलते-खेलते घर से लापता हो गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चों को कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद बच्चों के परिजनों ने खड़ी हुई कार की तलाशी ली, तो उसमें बेहोशी की हालत में बच्चे मिले.

दरअसल, बदायूं जनपद में सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खेरू में खालिद और राशिद के बेटे स्वलिन और अयान घर पर खेल रहे थे. खेलते समय बच्चे घर के बाहर खड़ी कार में घुस गए और गाड़ी लॉक हो गई. बाद में गाड़ी में बंद बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. जब बच्चे आसपास दिखाई नहीं दिए, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की. बच्चों को तलाशने के लिए जब कार खोली गई, तो उसमें बेहोसी की हालत में बच्चे बरामद हुए.

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चों के लापता होने की सूचना पर सहसवान इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे नहीं मिले. इसी बीच पुलिस को घर के बाहर टीन शेड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखाई दी. जिसके दोनों तरफ पर्दे पड़े हुए थे. गाड़ी ढकी होने कारण उस पर किसी का शक नहीं हुआ.

इसी बीच राशिद की बेटी ईकरा की निगाह गाड़ी के शीशे पर पड़ी, तो उसे बच्चे का एक हाथ दिखाई दिया. इसके बाद ईकरा ने शोर मचाया, परिजनों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जब गाड़ी खोली गई तो दोनों बच्चे सालीम और अयान बेहोशी की अवस्था में गाड़ी में पड़े मिले. पुलिस द्वारा बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

इसे पढ़ें- जिन मस्जिदों से जुमे के दिन पत्थरबाज निकलते हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए : डॉ.रामविलास दास वेदांती

Last Updated : Jun 14, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.