बदायूं: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बदायूं का जिला प्रशासन भी कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसी क्रम में जिला जेल में कुछ उपाय किये गए हैं. जिला जेल में एक विशेष बैरक बनाई गई है, जिसमें नए आने वाले कैदी 14 दिनों तक रखे जाएंगे.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसके लिए जिला जेल में एक विशेष बैरक बनाई गई है, जिसमें नए आने वाले कैदियों को 14 दिन रखा जाएगा. उसके बाद उन्हें अंदर की बैरक में शिफ्ट किया जाएगा. अगर किसी भी कैदी में कोई लक्षण दिखेगा तो उसकी कोरोना की जांच भी कराई जाएगी.
पूरे मामले पर जेल अधीक्षक आदित्य कुमार का कहना है कि जो नए कैदी आएंगे उन्हें 14 दिन विशेष बैरक में रखा जाएगा और वो मेडिकल फिट होंगे तभी उन्हें अंदर बैरक में भेजा जाएगा. अगर किसी भी कैदी में कोई लक्षण दिखेगा तो उसकी कोरोना की जांच भी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बदायूंः कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने बांटा राशन, कहा- बीजेपी अमीरों की सरकार