बदायूं : शनिवार को जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होनी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पंचायत अध्यक्ष पद की वोटिंग से पूर्व बड़े आरोप लगाए हैं. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव को प्रभावित करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां तक की पंचायत सदस्यों के ऊपर प्रशासन द्वारा दबाव बनवाया जा रहा है.
![सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bad-01-pc-pkg-10010_02072021152629_0207f_1625219789_509.jpg)
![सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bad-01-pc-pkg-10010_02072021152629_0207f_1625219789_341.jpg)
इसे भी पढ़ें: बदायूं: जिला पंचायत सदस्य के पति ने लगाया पत्नी के अपहरण का आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी वर्षा यादव को टिकट दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सिनोद शाक्य की पत्नी सुनीता शाक्य को मैदान में उतारा है. जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 51 है जीतने के लिए 26 सदस्यों की जरूरत है. दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बाबा जी की कुर्सी हिल रही थी जिसे बीजेपी के लोग ही हिला रहे थे. शायद उसी कुर्सी को बचाने के लिए लोगों को डरा धमकाकर, उन पर झूठे मुकदमे लगवाकर बीजेपी पंचायत चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. कहा कि वह समझते हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता यह सब देख रही है. यह लोग चुनाव तो नहीं जीतेंगे और इससे जनता में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. इसका जवाब जनता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी.