ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी कर रहे थे शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के साथ मीटिंग, प्रशासन ने मारा छापा - पूनम मैरिज लॉन बदांयू

बदांयू मैरिज लॉन में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रहीस (SP Candidate Haji Rahis) द्वारा सरकारी अनुदेशकों एवं शिक्षा मित्रों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसकी परमिशन भी नहीं ली गई थी. शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मैरिज लॉन पर छापामार कर कार्रवाई की गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

etv bharat
पुलिस टीम का छापा
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:06 PM IST

बदायूं: बदायूं विधानसभा क्षेत्र (Badaun Assembly Constituency) का है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रईस द्वारा शहर के बाहर पूनम मैरिज लॉन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था.

इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को बुलाया गया और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जा रहा था. साथ ही इन सभी लोगों को मीटिंग में गिफ्ट भी बांटे जा रहे थे. जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रेक्षक को कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन की कई टीमें पूनम मैरिज लॉन (poonam marriage hall) पर छापामार कार्रवाई करने पहुंच गई. जिससे लॉन के हॉल में अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवा ली. अब कार्रवाई की तलवार शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटक रही है. साथ ही सपा प्रत्याशी पर भी मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. जो उस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. फिलहाल प्रशासन ने पूनम मैरिज लॉन को सील करने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े: UP Election 2022: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी

वहीं पूरे मामले पर एसडीएम सदर एसबी वर्मा का कहना है कि पूनम लॉन शहर के बाहर स्थित है. हमें समाजवादी पार्टी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन करने की सूचना प्राप्त हुई थी. यह मीटिंग 115 बदायूं विधानसभा के कैंडिडेट की तरफ से आयोजित की गई थी. यहां पर जब हमने फोर्स को भेजा और उनसे परमिशन के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाए. इसमें आपत्तिजनक बात यह है कि इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को यहां पर इकट्ठा करके उनसे पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की गई है. यह आपत्तिजनक है सरकारी कर्मचारी इस तरह की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते. हमने यहां की वीडियोग्राफी कराई है, उसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं: बदायूं विधानसभा क्षेत्र (Badaun Assembly Constituency) का है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रईस द्वारा शहर के बाहर पूनम मैरिज लॉन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था.

इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को बुलाया गया और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जा रहा था. साथ ही इन सभी लोगों को मीटिंग में गिफ्ट भी बांटे जा रहे थे. जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रेक्षक को कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन की कई टीमें पूनम मैरिज लॉन (poonam marriage hall) पर छापामार कार्रवाई करने पहुंच गई. जिससे लॉन के हॉल में अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवा ली. अब कार्रवाई की तलवार शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटक रही है. साथ ही सपा प्रत्याशी पर भी मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. जो उस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. फिलहाल प्रशासन ने पूनम मैरिज लॉन को सील करने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े: UP Election 2022: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी

वहीं पूरे मामले पर एसडीएम सदर एसबी वर्मा का कहना है कि पूनम लॉन शहर के बाहर स्थित है. हमें समाजवादी पार्टी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन करने की सूचना प्राप्त हुई थी. यह मीटिंग 115 बदायूं विधानसभा के कैंडिडेट की तरफ से आयोजित की गई थी. यहां पर जब हमने फोर्स को भेजा और उनसे परमिशन के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाए. इसमें आपत्तिजनक बात यह है कि इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को यहां पर इकट्ठा करके उनसे पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की गई है. यह आपत्तिजनक है सरकारी कर्मचारी इस तरह की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते. हमने यहां की वीडियोग्राफी कराई है, उसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.