ETV Bharat / state

बदायूं के लोगों को जल्द ही बिजली के जर्जर तारों से मिलेगी निजात - बदायूं हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के बदायूं में लोगों को बिजली के जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है. जिले के बिजली विभाग ने एडीबी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदलने का निर्णय लिया है. जिले में करीब 1185 किमी तार बदले जाएंगे.

जिले में जल्द ही बिजली के जर्जर तारों से मिलेगी मुक्ति.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:39 PM IST

बदायूं: जिले के लोगों को अब जल्दी जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है. जर्जर तारों की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था, लेकिन जर्जर तार जल्दी बदल जाएंगे. बिजली विभाग एडीबी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदलने जा रहा है. जिसे की तार टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी.

जिले में जल्द ही बिजली के जर्जर तारों से मिलेगी मुक्ति.

बिजली जर्जर तारों से मिलेगी मुक्ति

  • जिले के लोगों को अब जल्दी जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है.
  • जिले में करीब 1185 किमी तार बदले जाएंगे.
  • शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार की भरमार है.
  • बिजली के जर्जर तार थोड़ी आंधी में टूटकर गिर जाते थे, जिससे कई बार हादसे भी हो जाते थे.
  • बिजली विभाग एडीबी फंडिंग के जरिये इन्हें बदलने जा रहा है.
  • इन तारों की वजह से लोगों को वोल्टेज की भी भारी समस्या होती थी.
  • तारों को बदलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये जल्द ही बदल दिए जाएंगे.
  • इससे की तार टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी और साथ ही लोगों अच्छा वोल्टेज भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- बदायूंः बिजली थानों को है कर्मचारियों का इंतजार

एसई का कहना था कि एडीबी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदल दिया जाएगा. साथ इसे करीब 2.25 लाख परिवारों को बेहतर बिजली आपूर्ति और अच्छा वोल्टेज मिलेगा. नए बिजली के कनेक्शन भी दिए जाएंगे. इससे सालाना लगभग 55 करोड़ बचत होने की उम्मीद है.
-राजीव कुमार, एसई, बदायूं

बदायूं: जिले के लोगों को अब जल्दी जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है. जर्जर तारों की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था, लेकिन जर्जर तार जल्दी बदल जाएंगे. बिजली विभाग एडीबी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदलने जा रहा है. जिसे की तार टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी.

जिले में जल्द ही बिजली के जर्जर तारों से मिलेगी मुक्ति.

बिजली जर्जर तारों से मिलेगी मुक्ति

  • जिले के लोगों को अब जल्दी जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है.
  • जिले में करीब 1185 किमी तार बदले जाएंगे.
  • शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार की भरमार है.
  • बिजली के जर्जर तार थोड़ी आंधी में टूटकर गिर जाते थे, जिससे कई बार हादसे भी हो जाते थे.
  • बिजली विभाग एडीबी फंडिंग के जरिये इन्हें बदलने जा रहा है.
  • इन तारों की वजह से लोगों को वोल्टेज की भी भारी समस्या होती थी.
  • तारों को बदलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये जल्द ही बदल दिए जाएंगे.
  • इससे की तार टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी और साथ ही लोगों अच्छा वोल्टेज भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- बदायूंः बिजली थानों को है कर्मचारियों का इंतजार

एसई का कहना था कि एडीबी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदल दिया जाएगा. साथ इसे करीब 2.25 लाख परिवारों को बेहतर बिजली आपूर्ति और अच्छा वोल्टेज मिलेगा. नए बिजली के कनेक्शन भी दिए जाएंगे. इससे सालाना लगभग 55 करोड़ बचत होने की उम्मीद है.
-राजीव कुमार, एसई, बदायूं

Intro:बदायूं जिले के लोगों को अब जल्दी जर्जर तारों से मुक्ति मिलने वाली है ...जर्जर तारों की वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता था लेकिन जर्जर तार जल्दी बदल जाएंगे देखिए रिपोर्ट


Body:जिले में करीब 1185 कि. मी तार बदले जाएंगे...शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार की भरमार थी...ये बिजली के जर्जर तार ऐसे थे की थोड़ी आंधी में टूट कर गिर जाते थे ...जिसे कई बार हादसे भी हो जाते थे ...लेकिन अब बिजली विभाग ए.डी.बी फंडिंग के जरिये इन्हें बदलने जा रहा है ...इन तारों की वजह से लोगों को वोल्टेज की भी भारी समस्या होती थी ...हमेशा लो वोल्टेज आता था ...और तारों पर ज्यादा लोड पड़ने पर ये टूट जाते थे ...लेकिन अब इन तारों को बदलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये जल्द ही बदल दिए जाएंगे ...जिसे की तार टूटने की समस्या भी दूर हो जाएगी और साथ ही लोगों अच्छा वोल्टेज भी मिलेगा...


Conclusion:वही पूरे मामले पर बिजली विभाग के एसई का कहना था कि ए. डी .बी फंडिंग के जरिये इन तारों को बदल दिया जाएगा ...साथ इसे करीब 2.25 परिवारों को बेहतर विधुत आपूर्ति और अच्छा वोल्टेज मिलेगा ...और नए बिजली के कनेक्शन भी दिए जाएंगे...इसे लगभग सालाना लगभग 55 करोड़ बचत होने की उम्मीद है ...
(बाइट- राजीव कुमार, एसई बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.