ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध खनन पर छापेमारी, जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर सीज - जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर सीज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ एसडीएम और सीओ ने छापेमारी की. इस दौरान जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टरों को खनन करते मौके से पकड़ लिया गया.

etv bharat
जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर सीज.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:36 AM IST

बदायूं: जनपद के उसावां थानां क्षेत्र में मंगलवार देर रात एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने स्वयं छापामारी कर जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टरों को खनन करते मौके से पकड़ लिया. इस दौरान जेसीबी और ट्रैक्टरों को सीज कर चालकों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

etv bharat
जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर सीज.

सोमवार की रात रनसिंह नगला संपर्क मार्ग पर जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. रात 11 बजे इसकी सूचना किसी ने उपजिलाधिकारी दातागंज को दी. सूचना देने वाले ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया. ऐसे में एसडीएम खुद ही सीओ एसके सिंह और अलापुर थाना पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान बताई गई जगह पर बेखौफ खनन किया जा रहा था. एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टरों को तुरंत अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रभारी इंचार्ज प्रेमपाल को दी और जेसीबी-ट्रैक्टर पुलिस को सौंप दिए. मंगलवार को जेसीबी और ट्रैक्टर सीज करते हुए खननकर्ताओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की गई.

क्या कहते हैं एसओ

प्रभारी एसओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर लॉकडाउन अवज्ञा की कार्रवाई हुई है. इनमें प्रदीप, सतीश, कुलदीप, किशनपाल और रामू के नाम शामिल हैं.

समूचे तहसील क्षेत्र में खनन माफिया हावी
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो उसावां थाना ही नहीं, बल्कि समूचे तहसील क्षेत्र में खनन माफिया हावी हैं. उनकी सेटिंग तहसील से लेकर पुलिस तक होती है. माफियाओं की जेसीबी दिन में भी बेखौफ चलती हैं. यदा-कदा सुविधा शुल्क न मिलने पर तथाकथित उपरोक्त कार्रवाई हो जाती है. मजेदार बात यह है कि किसान को निजी कार्य के लिए पांच ट्रॉलियां भी डालनी हैं, तो उन्हें परमीशन लेनी पड़ती है.

बदायूं: जनपद के उसावां थानां क्षेत्र में मंगलवार देर रात एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने स्वयं छापामारी कर जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टरों को खनन करते मौके से पकड़ लिया. इस दौरान जेसीबी और ट्रैक्टरों को सीज कर चालकों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

etv bharat
जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर सीज.

सोमवार की रात रनसिंह नगला संपर्क मार्ग पर जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. रात 11 बजे इसकी सूचना किसी ने उपजिलाधिकारी दातागंज को दी. सूचना देने वाले ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया. ऐसे में एसडीएम खुद ही सीओ एसके सिंह और अलापुर थाना पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान बताई गई जगह पर बेखौफ खनन किया जा रहा था. एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टरों को तुरंत अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रभारी इंचार्ज प्रेमपाल को दी और जेसीबी-ट्रैक्टर पुलिस को सौंप दिए. मंगलवार को जेसीबी और ट्रैक्टर सीज करते हुए खननकर्ताओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की गई.

क्या कहते हैं एसओ

प्रभारी एसओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर लॉकडाउन अवज्ञा की कार्रवाई हुई है. इनमें प्रदीप, सतीश, कुलदीप, किशनपाल और रामू के नाम शामिल हैं.

समूचे तहसील क्षेत्र में खनन माफिया हावी
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो उसावां थाना ही नहीं, बल्कि समूचे तहसील क्षेत्र में खनन माफिया हावी हैं. उनकी सेटिंग तहसील से लेकर पुलिस तक होती है. माफियाओं की जेसीबी दिन में भी बेखौफ चलती हैं. यदा-कदा सुविधा शुल्क न मिलने पर तथाकथित उपरोक्त कार्रवाई हो जाती है. मजेदार बात यह है कि किसान को निजी कार्य के लिए पांच ट्रॉलियां भी डालनी हैं, तो उन्हें परमीशन लेनी पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.