ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में अखिलेश यादव, धर्मेंद यादव ने कही ये बड़ी बात - Farmers Protest

कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोमवार को हिरासत में ले लिया है. अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है.

धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:43 PM IST

बदायूं: जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई धर्मेंद्र यादव को बदायूं में पुलिस ने हिरासत में लेकर शेखूपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया है. अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है.

सांसद धर्मेंद्र यादव

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को बदायूं आते समय मेडिकल कॉलेज के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्हें शेखुपुर चीनी मिल स्थित गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया है. इस दौरान जैसे ही धर्मेंद्र यादव को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही तुरंत उन्होंने अपने फोन से लखनऊ में पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने पार्टी के नेताओं से इस बारे में जानकारी ली कि अखिलेश यादव को कहां ले जाया गया है. साथ ही उन्होंने पार्टी के लखनऊ स्थित नेताओं को दिशा-निर्देश भी दिए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करके किसान आंदोलन को लेकर कुछ बड़ी बातें कहीं.


धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रविवार रात से ही अखिलेश के घर की बैरिकेडिंग कर दी गई. देश के इतने बड़े नेता के घर की इस तरह से बैरिकेडिंग करना इससे ज्यादा लोकतंत्र की कोई हत्या नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने यह फैसला किया था कि किसानों का जो आंदोलन है, वह आंदोलन को समर्थन देने के लिए कन्नौज का कार्यक्रम बनाएंगे. सुबह से ही उनके स्टाफ और गाड़ियों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. उसके बाद उन्होंने कन्नौज के लिए पैदल ही निकलने का फैसला लिया था. इसके बाद उन्हें लखनऊ में हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने कहा कि किसानों की बात हम लोग मजबूती से उठा रहे हैं, हमारे साथ कितना भी अन्याय किया जाए हम हर कुर्बानी को तैयार हैं. आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे की रणनीति तय करेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों की हर तरीके से मदद करती रहेगी.

बदायूं: जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई धर्मेंद्र यादव को बदायूं में पुलिस ने हिरासत में लेकर शेखूपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया है. अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है.

सांसद धर्मेंद्र यादव

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को बदायूं आते समय मेडिकल कॉलेज के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्हें शेखुपुर चीनी मिल स्थित गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया है. इस दौरान जैसे ही धर्मेंद्र यादव को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही तुरंत उन्होंने अपने फोन से लखनऊ में पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने पार्टी के नेताओं से इस बारे में जानकारी ली कि अखिलेश यादव को कहां ले जाया गया है. साथ ही उन्होंने पार्टी के लखनऊ स्थित नेताओं को दिशा-निर्देश भी दिए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करके किसान आंदोलन को लेकर कुछ बड़ी बातें कहीं.


धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रविवार रात से ही अखिलेश के घर की बैरिकेडिंग कर दी गई. देश के इतने बड़े नेता के घर की इस तरह से बैरिकेडिंग करना इससे ज्यादा लोकतंत्र की कोई हत्या नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने यह फैसला किया था कि किसानों का जो आंदोलन है, वह आंदोलन को समर्थन देने के लिए कन्नौज का कार्यक्रम बनाएंगे. सुबह से ही उनके स्टाफ और गाड़ियों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. उसके बाद उन्होंने कन्नौज के लिए पैदल ही निकलने का फैसला लिया था. इसके बाद उन्हें लखनऊ में हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने कहा कि किसानों की बात हम लोग मजबूती से उठा रहे हैं, हमारे साथ कितना भी अन्याय किया जाए हम हर कुर्बानी को तैयार हैं. आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे की रणनीति तय करेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों की हर तरीके से मदद करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.