ETV Bharat / state

बदायूं: डॉक्टरों को आपूर्ति किए गए घटिया क्वालिटी के मास्क और पीपीई किट

कोरोना से पीड़ित लोगों की जांच के लिए बदायूं जिले में डॉक्टरों के लिए  PPE किट और N95 मॉस्क खरीदे गए. उन PPE किट और मास्क को डॉक्टरों ने घटिया बताते हुए वापिस कर दिया.

घटिया क्वालिटी के पीपीई किट और मास्क
घटिया क्वालिटी के पीपीई किट और मास्क
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 6:53 AM IST

बदायूं: देश में कोरोना से निपटने में सरकार पूरी कोशिश कर रहीं है. साथ ही लोगों से कोरोना से लड़ने में सहयोग की अपील कर रही हैं. लेकिन बदायूं में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिससे कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों की जान खतरे में पड़ सकती है.

कोरोना से पीड़ित लोगों की जांच के लिए बदायूं जिले में डॉक्टरों के लिए PPE किट और N95 मास्क के नाम पर घटिया PPE किट और मास्क खरीदे गए. उन PPE किट और मास्क को डॉक्टरों ने घटिया बताते हुए वापिस कर दिया. इस मामले में जिलाधिकारी बदायूं ने आपूर्ति करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी करने और किट एवं मास्क को वापस करने की बात कही है.

घटिया क्वालिटी की पीपीई किट और मास्क
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बदायूं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से डॉक्टरों के लिए PPE किट और N95 मास्क खरीदे थे, जो घटिया क्वालिटी के थे. इसका भुगतान एडवांस के रूप में कर दिया गया था. गुरुवार को जब जिला अस्पताल में PPE किट और मास्क भेजे गए, तो डॉक्टरों ने किट और मास्क की गुणवत्ता खराब बताते हुए, उनका प्रयोग करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस ने PPE किट और मास्क सीएमओ कार्यलय को वापस करा दिए. डॉक्टरों के लिए जो PPE किट मंगाई गई थी, उस पर न तो उत्पादन करने वाली कम्पनी का नाम था और न ही एक्सपाइरी डेट अंकित थी.


बदायूं: देश में कोरोना से निपटने में सरकार पूरी कोशिश कर रहीं है. साथ ही लोगों से कोरोना से लड़ने में सहयोग की अपील कर रही हैं. लेकिन बदायूं में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिससे कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों की जान खतरे में पड़ सकती है.

कोरोना से पीड़ित लोगों की जांच के लिए बदायूं जिले में डॉक्टरों के लिए PPE किट और N95 मास्क के नाम पर घटिया PPE किट और मास्क खरीदे गए. उन PPE किट और मास्क को डॉक्टरों ने घटिया बताते हुए वापिस कर दिया. इस मामले में जिलाधिकारी बदायूं ने आपूर्ति करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी करने और किट एवं मास्क को वापस करने की बात कही है.

घटिया क्वालिटी की पीपीई किट और मास्क
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बदायूं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से डॉक्टरों के लिए PPE किट और N95 मास्क खरीदे थे, जो घटिया क्वालिटी के थे. इसका भुगतान एडवांस के रूप में कर दिया गया था. गुरुवार को जब जिला अस्पताल में PPE किट और मास्क भेजे गए, तो डॉक्टरों ने किट और मास्क की गुणवत्ता खराब बताते हुए, उनका प्रयोग करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस ने PPE किट और मास्क सीएमओ कार्यलय को वापस करा दिए. डॉक्टरों के लिए जो PPE किट मंगाई गई थी, उस पर न तो उत्पादन करने वाली कम्पनी का नाम था और न ही एक्सपाइरी डेट अंकित थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.