बदायूं: जनपद उसावां पुलिस ने लाउडस्पीकर बजाकर क्षेत्रवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है. पुलिस ने लाउडस्पीकर में 'भइया मेरे राखी के बन्धन को निभाना', हेलमेट जरूर लगना का संदेश दिया.
- उसावां पुलिस ने कस्बे में एक अनोखा सन्देश लाउडस्पीकर के माध्यम से दिया.
- जिसमें स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं एवं युवतियां अपने भाई के लिए उपहार तौर पर हेलमेट गिफ्ट करें.
- उनसे प्रतिज्ञा करवाएं कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
- पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान गाने को बजा कर क्षेत्रवासियों को संदेश दिया है.
- रेशम की डोरी से संसार बांधा है बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है हेलमेट लगा रक्षा मांगा है.
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जब से जनपद में आए हैं, तब से हेलमेट को लेकर अनेक जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं. रिकॉर्डिंग के जरिए एक विज्ञापन को तैयार कराया गया है जिसमें रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना के संदेश के साथ महिलाओं और युवतियों के लिए भी संदेश दिया गया है कि वह दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.
-राजीव कुमार,थानाध्यक्ष