बदायूंः पूरे देश में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले में भी नए साल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. सभी होटलों ने अलग-अलग डीजे मंगवाकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं नए साल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त है.
- जिले में नए साल को लेकर लोग पार्टी करने के लिए काफी उत्साहित हैं.
- अलग-अलग होटलों ने नए साल के जश्न की तैयारी कर ली है.
- होटलों में डीजे की व्यवस्था भी कर दी गई है.
- लोग बड़ी तादाद में नए साल का जश्न मना रहे हैं.
- नए साल के लिए पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
- अगर नए साल पर कोई हुड़दंग मचाएगा तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी.
- शहर में जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
- तैनात पुलिसकर्मी हुड़दंगियों की गतिविधि पर नजर रखेंगे.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: नए साल पर डीएम का तोहफा, हर ब्लॉक में बनेंगे दो मनरेगा पार्क
लोग नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन हुड़दंग न करें. नए साल पर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी