ETV Bharat / state

विधायक के लिखे पत्र पर संज्ञान, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का तबादला - बदायूं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का तबादला

बदायूं में विधायक धर्मेंद्र शाक्य के लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए शासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. 28 अप्रैल को धर्मेंद्र शाक्य ने शासन को पत्र लिखा था.

मुख्यमंत्री से शिकायत.
मुख्यमंत्री से शिकायत.
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:18 PM IST

बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने शासन को पत्र लिखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह का तबादला किया गया है. मामले में कई और अधिकारियों पर भी तलवार लटक रही है. सरकार ने डॉ. आरपी सिंह का ट्रांसफर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज कर दिया है.

विधायक धर्मेंद्र शाक्य के लिखे पत्र की प्रतिलिपि.
विधायक धर्मेंद्र शाक्य के लिखे पत्र की प्रतिलिपि.

28 अप्रैल को लिखा था पत्र
जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज (L-2) में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में लगातार व्यवस्थाओं के फेल होने और लोगों की मौतें की खबर सामने आ रही थीं, जिनको लेकर शासन सख्त हो गया है. दो दिन पहले शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. शिकायत मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से बात कर व्यवस्थाओं को सुधारने को कहा. इसके बाद मामले की शिकायत सीएम योगी को पत्र लिखकर भी की.

इसे भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में मरीजों की दुर्दशा को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

विधायक ने लगाया आरोप
विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच करवाने की अपील की थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्राइवेट हॉस्पिटल और दलालों से सांठगांठ कर चुका है, जिससे कोरोना संक्रमितों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. विधायक ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के आने पर मेन गेट को बंद करने, मेडिकल कॉलेज में 300 बेड में केवल 90 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध होने, 100 वेंटिलेटर में केवल 10 ही चालू और बेड के फुल होने की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया था.

पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को शासन स्तर से डॉ. आरपी सिंह का ट्रांसफर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज का कार्यभार सीएमएस डॉ. सीपी सिंह को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. प्राचार्य को हटाने के बाद यह माना जा रहा है कि विधायक द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर अभी कुछ और अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल
पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में सुबह का खाना 4 बजे और रात का खाना 12 बजे मिलने की बात कही जा रही है. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिस कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं.

बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने शासन को पत्र लिखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह का तबादला किया गया है. मामले में कई और अधिकारियों पर भी तलवार लटक रही है. सरकार ने डॉ. आरपी सिंह का ट्रांसफर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज कर दिया है.

विधायक धर्मेंद्र शाक्य के लिखे पत्र की प्रतिलिपि.
विधायक धर्मेंद्र शाक्य के लिखे पत्र की प्रतिलिपि.

28 अप्रैल को लिखा था पत्र
जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज (L-2) में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में लगातार व्यवस्थाओं के फेल होने और लोगों की मौतें की खबर सामने आ रही थीं, जिनको लेकर शासन सख्त हो गया है. दो दिन पहले शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. शिकायत मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से बात कर व्यवस्थाओं को सुधारने को कहा. इसके बाद मामले की शिकायत सीएम योगी को पत्र लिखकर भी की.

इसे भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में मरीजों की दुर्दशा को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

विधायक ने लगाया आरोप
विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच करवाने की अपील की थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्राइवेट हॉस्पिटल और दलालों से सांठगांठ कर चुका है, जिससे कोरोना संक्रमितों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. विधायक ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के आने पर मेन गेट को बंद करने, मेडिकल कॉलेज में 300 बेड में केवल 90 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध होने, 100 वेंटिलेटर में केवल 10 ही चालू और बेड के फुल होने की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया था.

पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को शासन स्तर से डॉ. आरपी सिंह का ट्रांसफर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज का कार्यभार सीएमएस डॉ. सीपी सिंह को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. प्राचार्य को हटाने के बाद यह माना जा रहा है कि विधायक द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर अभी कुछ और अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल
पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में सुबह का खाना 4 बजे और रात का खाना 12 बजे मिलने की बात कही जा रही है. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिस कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.