बदायूं: जिले के वजीरगंज थाना इलाके के सैदपुर के रहने वाले शान की उसी के मौसेरे भाई आरिफ ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में नाले के पास फेंक दिया. बताया जाता है कि मृतक काफी पैसे वाला आदमी था और इस कारण उसका मौसेरा भाई उससे ईर्ष्या रखता था. इसके चलते उसने अपने मौसेरे भाई की हत्या कर दी.
मौसेरे भाई ने की अपने भाई की हत्या. जानें पूरा मामला पूरा मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर कस्बे का है. यहां के रहने वाले मोहम्मद शान को सहसवान निवासी उसका मौसेरा भाई आरिफ किसी बहाने से अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंद दिया. बताया जाता है कि शान का परिवार अमीर था. वहीं आरिफ बहुत ही गरीबी से गुजर-बसर कर रहा था. इसके चलते उसे शान से ईर्ष्या रहती थी, जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. वहीं परिजनों का कहना है आरिफ सारा इल्जाम खुद पर ले रहा है, जबकि इस वारदात में और लोग भी शामिल थे.
एसएसपी ने दी जानकारीपूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मोहम्मद शान को उसका मौसेरा भाई बुलाकर ले गया था और उसकी हत्या कर दी. पुलिस को उस पर शक हुआ तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन जब सबूतों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने हत्या की जो वजह बताई है, वह बहुत ही चौंकाने वाली थी. उसने हत्या इस वजह से की थी कि वह गरीब था और उसका मौसेरा भाई अमीर था. हत्यारा आरिफ इसी बात को लेकर उससे रंजिश रखता था. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- बदायूं: अजय कुमार लल्लू ने ट्रंप के दौरे को लेकर बीजेपी को बताया इंवेंट और बैनर की सरकार