बदायूं: कांवड़ यात्रा के लिए आये दंपति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गयी.
कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत
- घटना बिनावर थाने के ढकिया गांव की है.
- कांवड़िया खयाली राम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर कछला जल लेने गया था.
- जल लेकर वो अपने घर वापस जा रहा था.
- थाना बिनावर के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी.
- जिसमें दंपति सड़क पर घायल हो कर गिर गए.
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान खयाली राम की मौत हो गई.
- जबकि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- वहीं पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.
ये दंपति कछला से जल लेकर वापस जा रहे थे.तभी एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.जिसमे इलाज के दौरान खयाली राम की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा.
-जितेंद्र श्रीवास्तव,एसपी