बदायूंः जन आक्रोश यात्रा को बदायूं से कासगंज के लिए रवाना करने पहुंचे महान दल के नेता केशव देव मोर्य ने सीएम योगी और बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. यात्रा के दौरान यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केशव देव मौर्य ने कहा कि यात्रा को जगह-जगह बाधित किया जा रहा है. हम पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इन मुकदमों से हम डरने वाले नहीं है और न ही उनकी तरह रोने वाले हैं. सरकार बदलते ही योगी पर मुकदमें होंगे, इसके बाद ये फिर रोएंगे.
बता दें कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा आज बदायूं से कासगंज के लिए रवाना हो गई. रैली बदायूं के कई विधानसभा क्षेत्रों में होती हुई गुजरी जिसका समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया.
किंग मेकर होगी मेरी भूमिकाः केशव देव
केशव देव मोर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव वो खुद नहीं लड़ेगे, लेकिन चुनाव बाद उनकी भूमिका किंगमेकर की हो यही उनका सपना है. गठबंधन का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे. केशव देव मौर्य ने कहा कि गठबंधन में समाजवादी पार्टी और महान दल के बीच सारी बातें तय हो चुकी हैं. हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह भी तय हो गया है, लेकिन अभी हम इसका खुलासा मीडिया के सामने नहीं करेंगे. क्योंकि इतनी जल्दी सीटों के बारे में बता देने से तमाम विवाद पैदा हो जाएंगे. प्रत्याशी अभी से उछल कूद शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि गठबंधन का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे. मैं एक छोटी सी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं हमारे नेता अखिलेश यादव ही है.
पढ़ें- कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं: CM योगी
बीजेपी की यात्रा कोरोना नहीं फैलता, मेरी यात्रा से फैलेगा
केशव देव मौर्य ने बीजेपी से द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने को लेकर कहा कि उससे कोरोना नहीं फैलता. महान दल की जन आक्रोश रैली से कोरोना फैलता है. हमारी रैली को तमाम जगह बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को यह जान लेना चाहिए कि हम उनकी तरह रोने वाले नहीं है, लेकिन सरकार बदलेगी तो योगी जी पर मुकदमा होगा तो यह निश्चित है कि वह फिर जाकर रोयेंगे.