बदायूं: जिले के बिसौली तहसील में कन्नौज जिले में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर जानलेवा हमला व महिला लेखपाल से दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में लेखपालों ने एकजुट होकर अधिवक्ताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. लेखपाल 27 सितंबर को पांच मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपेंगे.
प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने बताया
- जिले के बिसौली में अधिवक्ताओं के खिलाफ लेखपालों ने गुरूवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
- लेखपालों ने कहा कि कन्नौज में लेखपालों के साथ मारपीट की और उल्टा लेखपालों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखी गई.
- पुलिस ने लेखपालों की बहुत मुश्किल से रिपोर्ट लिखी है और अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
- लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 27 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपेंगे.
लेखपालों की मांग
- दोषी अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस निरस्त किए जाय और उनकी गिरफ्तारी की जाय.
- अधिक्ताओं द्वारा दिया गया झूठा प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाय.
कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर जानलेवा हमला व महिला लेखपाल से दुर्व्यवहार किया गया, जिसके बाद लेखपालों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखी गई. समस्त लेखपालों की मांग है कि दोषी अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस निरस्त किए जाय और उनकी गिरफ्तारी की जाय.
तेजपाल सिंह, लेखपाल और तहसील अध्यक्ष