बदायूंः सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस विभाग में थानों में तैनात कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला कादरचौक थाना का है, जहां पर तैनात एक दारोगा और सिपाही ने एक नाबालिग किशोर और एक ग्रामीण को चोरी के आरोप में पकड़ने के बाद उनकी थाने में ही जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. काफी मुश्किल से ये पुलिस से तो छूट गए, लेकिन इनके शरीर पर चोटों के निशान पूरी कहानी बयां कर रहे हैं.
- कादरचौक थाना क्षेत्र के दारोगा राजेंद्र और एक सिपाही की थर्ड डिग्री टॉर्चर की तस्वीरें सामने आई हैं.
- दरअसल गनिहाई गांव के नाबालिग शिवम और एक अन्य ओमपाल को चोरी के आरोप में पुलिस ने 11 जुलाई को थाने पर बुलाया था.
- शिवम और ओमपाल पर कोई आरोप नहीं सिद्ध होने पर छोड़ दिया गया और जांच में सहयोग करने के लिये दोबारा बुलाने की बात कही गई.
- 2 दिन बाद गनिहाई गांव से दारोगा और सिपाही दोनों को थाने ले आए और अपने कमरे में ले जाकर दोनों की जमकर पिटाई की और उनको टॉर्चर किया.
- पुलिस से छूटने के बाद दोनों दहशत में है और दारोगा-सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कुछ फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आए थे, जिनमें एक व्यक्ति के काफी चोटें लगी दिखाई दे रही थीं. जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा करवाई जा रही है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी