बदायूं: जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेजनगर में रविवार को युवा मंगल दल के सम्मान समारोह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दूसरे पक्ष ने इसपर ऐतराज जताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैनपुरी एसडीएम शिव नारायण शर्मा थे.एसडीएम की मौजूदगी में दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे. कुछ लोगों ने एसडीएम के साथ भी हाथापाई करने की कोशिश की. इस दौरान तहसीलदार अशोक सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को बमुश्किल संभाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, गांव परवेजनगर में रविवार को युवा मंगल दल के तत्वावधान में युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शिव नारायण शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान एक पक्ष ने पूर्व की किसी बात को लेकर आपत्ति जाहिर की. इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी.
इसे भी पढ़े-आगरा में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद फायरिंग, 3 घायल
विरोधी पक्ष के लोगों ने एसडीएम के साथ भी बदसलूकी की. सूचना पर तहसीलदार अशोक सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ.
बता दें कि, एक पक्ष के बनाए गए दल में एक ही जाति के युवाओं को शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने सभी जातियों के युवाओं को शामिल कर पृथक युवा मंगल दल का गठन कर लिया था. दल के नाम से दी गई भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. अतिथियों में मैनपुरी के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भी शामिल थे. विवाद के बाद कार्यक्रम में अफरातफरी फैल गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि नही करता है.
यह भी पढ़े-ट्रकों से अवैध वसूली पर एसडीएम और कोतवाल पर गिरी गाज