बदायूं: जिले के कादर चौक इलाके में मथुरा से चलकर नेपाल जाते हुए 11 नेपालियों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पकड़ा है. नेपालियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. पूर्व में भी जिले में एक नेपाली कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाया जा चुका है. पकड़े गए सभी लोग नेपाल के रहने वाले हैं और यह मथुरा से पैदल चलकर नेपाल जा रहे थे.
मथुरा से पैदल घर जा रहे थे 11 नेपाली
जिले में पहले भी एक नेपाली कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. कादरचौक स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक संदेश प्राप्त हुआ कि इलाके में कुछ नेपाली ककोड़ा गांव के पास मौजूद हैं, और ये पैदल चलकर कहीं जा रहे हैं. कादरचौक में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह राठौर ने सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस के सहयोग से मथुरा से नेपाल जा रहे 11 नेपालियों को ककोड़ा गांव के पास रोक लिया, जहां सभी नेपालियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण के 16 केस मिल चुके हैं, जिसमें से दो लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं.