बदायूं: जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में शनिवार रात हमलावर ने घर में घुसकर किशोरी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर दीवार कूद कर भाग गया. घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस ने धरने के आसपास बंधी रस्सियां खोलीं तो महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला
किशोरी को चोट आई है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोली लगने की घटना पर अभी कुछ कहना संभव नहीं है.
-सतेंद्र कुमार सिंह, सीओ