बदायूं: वजीरगंज नगर के आरवी इंटर कॉलेज के नजदीक महिला को भगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस झगड़े में महिलाओं और युवकों को बेल्ट और डंडे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों पक्षों के चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का पता लगने पर पति लोगों के साथ पहुंचा पीटने
महिला के पति का सामना शनिवार को उसे भगाने वाले ईलू से हो गया. जो नगर के आरवी इंटर कॉलेज के सामने अपनी गाड़ी ठीक करा रहा था. जिसके बाद सर्वेश अपने पिता, भाइयों और घर के महिलाओं को वहां बुला लिया. इसके बाद सर्वेश ने आरोपी ईलू से अपनी पत्नी आशा को वहां बुलाने की मांग करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी जो धीरे-धीरे गाली-गलौच और फिर मारपीट में बदल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले सर्वेश के साथ आए लोगों ने ईलू को जमकर मारा, बाद में जब ईलू के साथी आए तो उन्होंने सर्वेश ग्रुप की जमकर पिटाई कर दी.
यह लड़ाई लगभग एक घंटे चली. इसे देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बदायूं: सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गिनाईं उपलब्धियां