बदायूं: अलापुर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिजन बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर करीब दो घंटे तक शव लेकर बैठे रहे.
- मामला अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अभियासा का है.
- बुधवार शाम किसान कृपाल खेत में मक्के की फसल का रोपण का काम कर रहे थे.
- तभी अचानक उनकी कंधे पर 11000 वोल्ट का तार गिर पड़ा.
- इससे उनकी मौके पर मौत हो गई.
- वहीं परिजन बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए.
मौके पर पहुंची अलापुर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उनकी एक न सुनी. फिर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद एसडीएम दातागंज और सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक मदद औैर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.