बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान अफवाह का बाजार गर्म है . कभी बिजली के बिल माफी का तो कभी जन-धन खाते में पैसे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. एक्सईएन वाई. एस. राघव ने बताया कि बिजली के बिल माफी का शासन से कोई आदेश नहीं आया है.
एक्सईएन ने बताया कि अगर उपभोक्ता ने बिजली का उपयोग किया है तो उसे बिजली का बिल जमा करना होगा वो ऑनलाइन अपना बिल जमा कर सकता है. एक्सईएन ने बताया कि केवल औद्योगिक और बड़े उपभोक्ताओं का बिलिंग के आधार पर बिल लिया जाएगा.
पहले इन्हें भार के हिसाब से यानी अगर 75 परसेंट से कम बिलिंग होती थी तो उनसे भार के हिसाब से बिल लिया जाता था, लेकिन इस बार रीडिंग के हिसाब से बिल लिया जाएगा और किसी अन्य उपभोक्ताओं का किसी प्रकार की छूट नहीं है, उन्हें अपना बिल जमा करना होगा.