ETV Bharat / state

बदायूं: लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ होने के अफवाह का एक्सईएन ने किया खंडन - बदायूं बिजली विभाग समाचार

यूपी के बदायूं में एक्सईएन वाई एस राघव ने बताया कि बिजली का बिल माफ करने का शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.

badaun electricity department
बदायूं विद्युत विभाग
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:59 PM IST

बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान अफवाह का बाजार गर्म है . कभी बिजली के बिल माफी का तो कभी जन-धन खाते में पैसे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. एक्सईएन वाई. एस. राघव ने बताया कि बिजली के बिल माफी का शासन से कोई आदेश नहीं आया है.

badaun electricity department
बदायूं विद्युत विभाग

एक्सईएन ने बताया कि अगर उपभोक्ता ने बिजली का उपयोग किया है तो उसे बिजली का बिल जमा करना होगा वो ऑनलाइन अपना बिल जमा कर सकता है. एक्सईएन ने बताया कि केवल औद्योगिक और बड़े उपभोक्ताओं का बिलिंग के आधार पर बिल लिया जाएगा.

पहले इन्हें भार के हिसाब से यानी अगर 75 परसेंट से कम बिलिंग होती थी तो उनसे भार के हिसाब से बिल लिया जाता था, लेकिन इस बार रीडिंग के हिसाब से बिल लिया जाएगा और किसी अन्य उपभोक्ताओं का किसी प्रकार की छूट नहीं है, उन्हें अपना बिल जमा करना होगा.

बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान अफवाह का बाजार गर्म है . कभी बिजली के बिल माफी का तो कभी जन-धन खाते में पैसे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. एक्सईएन वाई. एस. राघव ने बताया कि बिजली के बिल माफी का शासन से कोई आदेश नहीं आया है.

badaun electricity department
बदायूं विद्युत विभाग

एक्सईएन ने बताया कि अगर उपभोक्ता ने बिजली का उपयोग किया है तो उसे बिजली का बिल जमा करना होगा वो ऑनलाइन अपना बिल जमा कर सकता है. एक्सईएन ने बताया कि केवल औद्योगिक और बड़े उपभोक्ताओं का बिलिंग के आधार पर बिल लिया जाएगा.

पहले इन्हें भार के हिसाब से यानी अगर 75 परसेंट से कम बिलिंग होती थी तो उनसे भार के हिसाब से बिल लिया जाता था, लेकिन इस बार रीडिंग के हिसाब से बिल लिया जाएगा और किसी अन्य उपभोक्ताओं का किसी प्रकार की छूट नहीं है, उन्हें अपना बिल जमा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.