बदायूं: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के चलते जिले में गोशालाओं में गोवंशों के लिए चारे जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिल पा रहा है.
जिले में बनी गोशालाओं में गोवंशों के लिए चारे का इंतजाम करने में काफी दिक्कत हो रही है. लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम और सीएम फंड में पैसा दान कर रहे हैं, लेकिन गोशालाओं में दान नहीं कर रहे है. इसके बाद डीएम ने लोगों से अपील की थी कि लोग गोशालाओं में भूसा दान करें, जिससे गोवंशों की चारे की समस्या दूर हो सके. डीएम की इस अपील के बाद कई समाजसेवी और कायस्तकार समेत कई लोगों ने भूसा दान किया है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: लॉकडाउन के दौरान दुल्हन पहुंची दूल्हे के घर, मंदिर में लिए सात फेरे
मामले पर डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गोशालाओं में गोवंशों के लिए भूसे की समस्या आ रही थी. इसके बाद लोगों से भूसा दान करने की अपील की गई थी. इसके बाद काफी लोगों ने भूसा का दान किया है.