बदायूं: पूरे देश में महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाई जा रही है. जिले में भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. गौरीशंकर मंदिर में स्थापित रसलिंग पर जल चढ़ाने के भक्तों का तांता लगा नजर आया.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि पूरे भारत में बदायूं में गौरीशंकर मंदिर एक मात्र रसलिंग वाला मंदिर है. इसके अलावा हिंदुस्तान में दूसरा रसलिंग वाला मंदिर मौजूद नहीं है. कहते हैं कि इस रसलिंग में जल चढ़ाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए शिवरात्रि पर गौरीशंकर मंदिर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना
मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखकर पुलिस ने भी सुरक्षा के तगड़े इंताजाम किये. मंदिर में आने-जाने को लेकर बैरिकेडिंग की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.