ETV Bharat / state

बदायूं: उझानी का L-1 अस्पताल हुआ बंद, आसरा आवास में रहेंगे संक्रमित मरीज - बदायूं प्रशासन

यूपी के बदायूं में उझानी L-1 हॉस्पिटल को प्रशासन ने बंद करवा दिया है. इसकी जगह आसरा आवासों में L-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है. इस अस्पताल में 500 मरीजों को रखने की क्षमता है. उझानी में बने L-1 अस्पताल में मात्र 40 मरीजों को रखने की क्षमता थी.

etv bharat
एल-1 अस्पताल.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:12 AM IST

बदायूं: कोरोना संक्रमण के चलते बदायूं के उझानी में L-1 हॉस्पिटल बनाया गया था, जिसे अब प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया है. इस अस्पताल की जगह बदायूं के नए बाईपास पर बने आसरा आवासों में L-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है. इस अस्पताल में 500 मरीजों को रखने की क्षमता है. उझानी में बने L-1 अस्पताल में मात्र 40 मरीजों को रखने की क्षमता थी. फिलहाल उझानी के हॉस्पिटल को पूरी तरह सैनिटाइज कर उसकी साफ-सफाई करवाई जा रही है.

कोरोना मामलों को दृष्टिगत रखते हुए और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने उझानी के L-1 अस्पताल को बंद करवाने का निर्णय लिया है. इसकी जगह नए बाईपास पर बने आसरा आवासों में अब संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. आसरा आवासों में एक कमरे में दो बेड डाले गए हैं, जिसमें टॉयलेट अटैच है. इन आवासों में मरीजों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. यहां पर 500 मरीजों को रखने की क्षमता है. जिला प्रशासन द्वारा उझानी के L-1 हॉस्पिटल को पूरी तरह सैनिटाइज कर उसे साफ-सुथरा किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कोरोना मरीज मिलने के बाद विकास भवन को पिछले 48 घंटे से बंद रखा गया था, जिसे शुक्रवार को खोल दिया जाएगा.

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि L-1 फैसिलिटी हमारे यहां उझानी सीएचसी में थी. कोरोना के ज्यादा मामले मिलने से आसरा आवासों में L-1 हॉस्पिटल खोल कर वहां पर सारी व्यवस्थाएं करवा दी गई हैं. उझानी L-1 हॉस्पिटल को बंद करवा दिया गया है. उसको सैनिटाइज करवाने के बाद अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा.

बदायूं: कोरोना संक्रमण के चलते बदायूं के उझानी में L-1 हॉस्पिटल बनाया गया था, जिसे अब प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया है. इस अस्पताल की जगह बदायूं के नए बाईपास पर बने आसरा आवासों में L-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है. इस अस्पताल में 500 मरीजों को रखने की क्षमता है. उझानी में बने L-1 अस्पताल में मात्र 40 मरीजों को रखने की क्षमता थी. फिलहाल उझानी के हॉस्पिटल को पूरी तरह सैनिटाइज कर उसकी साफ-सफाई करवाई जा रही है.

कोरोना मामलों को दृष्टिगत रखते हुए और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने उझानी के L-1 अस्पताल को बंद करवाने का निर्णय लिया है. इसकी जगह नए बाईपास पर बने आसरा आवासों में अब संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. आसरा आवासों में एक कमरे में दो बेड डाले गए हैं, जिसमें टॉयलेट अटैच है. इन आवासों में मरीजों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. यहां पर 500 मरीजों को रखने की क्षमता है. जिला प्रशासन द्वारा उझानी के L-1 हॉस्पिटल को पूरी तरह सैनिटाइज कर उसे साफ-सुथरा किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कोरोना मरीज मिलने के बाद विकास भवन को पिछले 48 घंटे से बंद रखा गया था, जिसे शुक्रवार को खोल दिया जाएगा.

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि L-1 फैसिलिटी हमारे यहां उझानी सीएचसी में थी. कोरोना के ज्यादा मामले मिलने से आसरा आवासों में L-1 हॉस्पिटल खोल कर वहां पर सारी व्यवस्थाएं करवा दी गई हैं. उझानी L-1 हॉस्पिटल को बंद करवा दिया गया है. उसको सैनिटाइज करवाने के बाद अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.