बदायूं: जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था. इसके बाद सीएमओ ने मामले पर जांच के आदेश दिए थे. गुरुवार को पूरे मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएमओ ने छापा मारा. दोनों अधिकारियों ने अग्रवाल नर्सिंग होम की बारीकी से जांच-पड़ताल की और पूरे मामले पर डॉक्टर से भी जानकारी एकत्रित की.
जानें पूरा मामला
शहर में अग्रवाल नर्सिंग होम में डॉक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह महिला मरीज से गर्भपात के नाम पर 10 हजार रुपये मांगते हुए दिखाई दे रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते हुए आज एसीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट को अग्रवाल नर्सिंग होम पर जांच के लिए भेजा. जांच में नर्सिंग होम में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सुचारू नहीं पाई गईं. नर्सिंग होम में जगह की कमी थी. अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र उच्च अधिकारियों को सौंप देंगे.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भपात के पैसे मांगने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने कहा
वहीं पूरे मामले पर नर्सिंग होम की डॉक्टर स्वतंत्र वाला का कहना है कि मेरे नर्सिंग होम को गर्भ समापन की परमिशन सीएमओ कार्यालय से प्राप्त है, लेकिन हमारे यहां अविवाहित महिला का गर्भपात नहीं किया जाता है. मैं सिर्फ किसी भी मरीज को परामर्श देती हूं. 10 हजार रुपये मांगने की बात बिल्कुल निराधार है.
वही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसीएमओ केके जौहरी का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ था. उसी के चलते जिलाधिकारी ने मौके पर जांच के लिए हम लोगों को भेजा है. एसीएमओ ने बताया कि जांच में कुछ कमियां मिली हैं. अस्पताल में गंदगी बहुत ज्यादा है. ऑपरेशन थिएटर भी प्रॉपर नहीं हैं. जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा- जल्द सौपेंगे जांच रिपोर्ट
वहीं जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार का कहना है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर ने स्वीकार किया है कि वह वीडियो हमारा ही है, लेकिन उन्होंने कागजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है. अस्पताल में बहुत ज्यादा गंदगी पाई गई है. इन्हीं का एक अन्य हॉस्पिटल भी इसी शहर में है. उस पर भी हम लोगों ने जांच की है. वहां भी कोई डॉक्टर नहीं पाया गया. प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि यह गर्भपात का ही मामला है. जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी जाएगी.