बदायूं: जिले में दो सगे भाई-बहन की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. यहां बीते दिनों हुई बारिश की वजह से ईंट के भट्टे पर खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मासूम सगे भाई-बहन की मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव लभारी कंधरपुर के रहने वाले धीरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी के साथ सहसवान रोड स्थित एक ईंट-भट्टे पर मेहनत-मजदूरी करते हैं. वह इस समय में भट्टे पर ही परिवार के साथ झोपड़ी में रह रहे थे. गुरुवार दोपहर धीरेंद्र की सात वर्षीय पुत्री ज्योति एवं पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे के निकट पहुंच गए, जहां फिसल कर गड्ढे में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई.
लगभग दो घंटे बाद जब बच्चे आसपास खेलते दिखाई नहीं दिए तो भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें इधर-उधर खोजना शुरू किया. काफी देर खोजबीन करने के बाद बच्चे गड्ढे में धंसे पाए गए. काफी मशक्कत के बाद उन्हें गहरे गड्ढे से निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों भाई-बहनों की मौत हो चुकी थी.