ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा प्रेमी, शादी का दबाव बनाने पर की थी प्रेमिका की हत्या - बदायूं में युवती की हत्या करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को, वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका उसके ऊपर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वो शादी नहीं करना चाह रहा था. इसी को लेकर उसने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी देते एसएसपी डॉ ओपी सिंह
जानकारी देते एसएसपी डॉ ओपी सिंह
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:31 PM IST

बदायूं : बदायूं जिला पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी शातिर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसको प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार भूपेंद्र नाम के शख्स का मृतक युवती से प्रेम संबंध थे. प्रेमिका अपने प्रेमी पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी. जबकि प्रेमी भूपेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी के चलते भूपेंद्र ने गोली मारकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.


दरअसल, 5 नवंबर को बदायूं जिले के आलापुर क्षेत्र थाना के ग्राम बिलहरी के पास अमरूद के बाग में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मृतका ग्राम सढोमई की रहने वाली है. वहीं, युवती का शव अमरूद के बगीचे में मिलने के कारण लोगों में भय का माहौल हो गया. वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ-साथ थाना पुलिस को भी लगा दिया.

जानकारी देते एसएसपी डॉ ओपी सिंह

पुलिस की शुरुआती जांच में ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आ गए. मृतका की आखरी बार फोन पर बात ग्राम कोठा निवासी युवक भूपेंद्र से हुई थी. इसी के आधार पर पुलिस ने भूपेंद्र को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की, तो पूरी वारदात खुलकर सामने आ गई. भूपेंद्र ने बताया कि युवती अपने घर से सामान आदि लेकर अमरूद के बाग में उससे मिलने आई थी. देर रात में हम लोग वहां मिले. काफी देर तक बातचीत हुई. युवती उस पर बार-बार शादी करने का दबाव बनाने लगी, जबकि वो उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी के चलते उसने तमंचे से उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया.

इसे भी पढे़ं- जायरीन को ले जा रही बस नाले में घुसी, 1 की मौत 7 घायल

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि भूपेंद्र का मृतका से प्रेम संबंध चल रहा था. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ है. वारदात के 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है.

बदायूं : बदायूं जिला पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी शातिर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसको प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार भूपेंद्र नाम के शख्स का मृतक युवती से प्रेम संबंध थे. प्रेमिका अपने प्रेमी पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी. जबकि प्रेमी भूपेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी के चलते भूपेंद्र ने गोली मारकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.


दरअसल, 5 नवंबर को बदायूं जिले के आलापुर क्षेत्र थाना के ग्राम बिलहरी के पास अमरूद के बाग में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मृतका ग्राम सढोमई की रहने वाली है. वहीं, युवती का शव अमरूद के बगीचे में मिलने के कारण लोगों में भय का माहौल हो गया. वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ-साथ थाना पुलिस को भी लगा दिया.

जानकारी देते एसएसपी डॉ ओपी सिंह

पुलिस की शुरुआती जांच में ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आ गए. मृतका की आखरी बार फोन पर बात ग्राम कोठा निवासी युवक भूपेंद्र से हुई थी. इसी के आधार पर पुलिस ने भूपेंद्र को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की, तो पूरी वारदात खुलकर सामने आ गई. भूपेंद्र ने बताया कि युवती अपने घर से सामान आदि लेकर अमरूद के बाग में उससे मिलने आई थी. देर रात में हम लोग वहां मिले. काफी देर तक बातचीत हुई. युवती उस पर बार-बार शादी करने का दबाव बनाने लगी, जबकि वो उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी के चलते उसने तमंचे से उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया.

इसे भी पढे़ं- जायरीन को ले जा रही बस नाले में घुसी, 1 की मौत 7 घायल

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि भूपेंद्र का मृतका से प्रेम संबंध चल रहा था. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ है. वारदात के 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.