बदायूं: लॉकडाउन में उघैती थाने पर तैनात दरोगा अमरपाल शर्मा और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम लाल टाटा के बीच कहासुनी हो गई. सांसद प्रतिनिधि के मुताबिक, दारोगा अमरपाल शर्मा क्षेत्र में दुकानें खोलने को लेकर पक्षपात कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि इस दौरान दारोगा ने सांसद प्रतिनिधि पर रिवाल्वर तान दिया.
दारोगा पर पक्षपात करने का आरोप
सांसद संघमित्रा मौर्य के सहसवान विधानसभा प्रतिनिधि पुरुषोत्तम लाल टाटा और कस्बा इंचार्ज अमरपाल शर्मा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि दारोगा कस्बे में दुकान बंद कराने के नाम पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं. जब इस बात का विरोध किया गया तो दारोगा ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी.
वहीं सूचना पर पहुंचे विल्सी सीओ संजय रेड्डी ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास शुरू किया पर असफल रहा. वही सांसद प्रतिनिधि ने थाने में दारोगा के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस पूरे मामले से पुलिस अफसर पल्ला झाड़ते नजर आए.