ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में मरीजों की दुर्दशा को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

बदायूं की शेखूपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा है.

मरीजों की दुर्दशा को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
मरीजों की दुर्दशा को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 1:21 AM IST

बदायूं: जिले की शेखूपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद वहां के हालातों का जिक्र करते हुए अधिकारियों को आदेशित करने का आग्रह किया है.

विधायक ने लगाया आरोप

उन्होंने बदायूं मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच करवाने की अपील की है, जिससे यहां पर मरीजों को अच्छा इलाज हो सके. विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्राइवेट हॉस्पिटल और दवा के दलालों से सांठगांठ किए बैठा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को यहाँ सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज को कोविड के मरीजों के लिए L-2 का दर्जा दिया गया है. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर मरीजों के आने पर बंद करने, मेडिकल कॉलेज में 300 बेड में केवल 90 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध होना, 100 वेंटिलेटर में केवल 10 ही चालू होना और मेडिकल कॉलेज मरीजों से फुल होने की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-20 मई तक आठवीं तक के स्कूल बंद, घर से काम करेंगे शिक्षक

आपको बता दें कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुबह और दोपहर का खाना 4:00 बजे और रात का खाना 12:00 बजे मिलना बताया जा रहा था, वहीं लगातार मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी भी चल रही है, जिस कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं.

बदायूं: जिले की शेखूपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी को शिकायती पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद वहां के हालातों का जिक्र करते हुए अधिकारियों को आदेशित करने का आग्रह किया है.

विधायक ने लगाया आरोप

उन्होंने बदायूं मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच करवाने की अपील की है, जिससे यहां पर मरीजों को अच्छा इलाज हो सके. विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्राइवेट हॉस्पिटल और दवा के दलालों से सांठगांठ किए बैठा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को यहाँ सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज को कोविड के मरीजों के लिए L-2 का दर्जा दिया गया है. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर मरीजों के आने पर बंद करने, मेडिकल कॉलेज में 300 बेड में केवल 90 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध होना, 100 वेंटिलेटर में केवल 10 ही चालू होना और मेडिकल कॉलेज मरीजों से फुल होने की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-20 मई तक आठवीं तक के स्कूल बंद, घर से काम करेंगे शिक्षक

आपको बता दें कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुबह और दोपहर का खाना 4:00 बजे और रात का खाना 12:00 बजे मिलना बताया जा रहा था, वहीं लगातार मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी भी चल रही है, जिस कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.