बदायूं: जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोत नदी पर अवैध इमारत को गिरा दिया. अवैध निर्माण ध्वस्त करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
क्या है पूरा मामला
- बदायूं में सोत नदी काफी समय से सूखी पड़ी है.
- नदी के बड़े हिस्से पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा करके बड़े-बड़े मकान खड़े कर लिए थे.
- अवैध कब्जा हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लाल पुल पर पहुंचा.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला और घर खाली कराया.
- पुलिस ने तीन बुलडोजर की मदद से अवैध इमारत को गिरा दिया.
- इमारत गिराने के बाद रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था.
सोत नदी पर अवैध निर्माण बना हुआ था. इन लोगों को 6 महीने पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इन्होंने नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद आज इस अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है. शहर में जितनी भी अवैध इमारत हैं, उनपर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.
-राम निवास, एसडीएम