बदायूं: जिले में एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार डॉक्टरों को किट दे रही है, लेकिन एम्बुलेंस कर्मचारियों के एम्बुलेंस में न ही सैनिटाइजर न ही कोई किट है.
एम्बुलेंस कर्मचारी ने कहा कि सरकार किट उपलब्ध कराए
एम्बुलेंस कर्मचारी जो मरीजों को लगातार ला रहे हैं, उनके लिए एम्बुलेंस में सैनिटाइजर भी नहीं है और न ही कोई किट है. ऐसे में हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कैसे काम करें. इसलिए प्रशासन को उनके लिए सैनिटाइजर और किट की व्यवस्था की जाए. अन्यथा हम एम्बुलेंस नहीं चलाएंगे.
कोरोना वायरस से बचने के एम्बुलेंस में कोई साम्रगी नहीं है. जब तक मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं होगी. तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे.
-दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष एम्बुलेंस