बदायूं: जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी 33 सैपलों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 13 है.
लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रशासन ने नागरिकों की सुविधाएं हेतु तमाम व्यवस्थाएं की हैं. इसी के तहत डोर-टू-डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त जो इलाके हॉटस्पॉट से बाहर हैं, उन इलाकों में दवा की दुकानों, किराने की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करवाते हुए व्यवस्थाएं सही रखने का प्रयास किया जा रहा है.
जिले में कुल मिलाकर 18 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिसमें से 13 हॉटस्पॉट बदायूं शहर में बनाए गए हैं, 5 हॉटस्पॉट सहसवान इलाके में बनाए गए हैं. काफी सारे क्षेत्रों को पूरी तरह से सील भी किया गया है. प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन नागरिकों से सख्ती से करवाया जा रहा है.
पूरे जनपद से पूर्व में 33 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सारे सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी