बदायूं: लॉकडाउन के दौरान बाहर के राज्यों में फंसे लोग अब बदायूं लौट रहे है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही कुछ समाजसेवी इन लोगों को खिचड़ी भी बाट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रशासन ने तय किए फल-सब्जी व खाद्य पदार्थों के दाम, कालाबाजारी की तो खैर नहीं
साथ ही इस दौरान कई समाजसेवी संगठन ने भी इन लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है.सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये करीब 1 मीटर की दूरी से इन्हें खिचड़ी बांटी जा रही है. क्योंकि ये लोग 3 या 4 दिन लागातर पैदल चल कर आ रहे है और लॉकडाउन की वजह से ये लोग भूखे ही आ रहे हैं.